कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आखिरकार डॉक्टरों को धमकी देने वाले सनकी युवक जगदीश सिंह को ग्वालियर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। हाल ही में युवक ने सोशल मीडिया के जरिए डॉक्टर्स को गोली मारने की धमकी दी थी। इसके साथ ही कलेक्टर के लिए अपशब्दों का उपयोग किया गया था।
दरअसल जगदीश सिंह मूल रूप से भिंड जिले का रहने वाले है। हाल ही में वह ग्वालियर के हजीरा इलाके में रह रहा है, इस सनकी युवक जगदीश सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए हजीरा अस्पताल के डॉक्टर्स प्रशांत नायक और डॉ बिंदु सिंघल के साथ CMHO डॉ सचिन श्रीवास्तव को गोली मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद मंगलवार IMA के नेतृत्व में डॉक्टर्स का दल आईजी अरविंद सक्सेना से मुलाकात करने पहुंचा। डॉक्टर्स ने शिकायती आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई।
हलवाई की हत्या: सिर्फ इस बात को लेकर बदमाशों ने चाकूओं से गोदकर उतारा मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार
डॉक्टरों का कहना है कि जगदीश सिंह के धमकाने और अस्पताल में हंगामा करने से चिकित्सक दहशत में है। वहीं अस्पताल के अन्य मरीज और उनके अभिभावक भी परेशान हैं। जगदीश सिंह की मां सियादुलारी का पिछले दिनों डेंगू का इलाज चला था। डाक्टरों का कहना है कि जगदीश सिंह ठीक से इलाज भी नहीं करने दे रहा था। अब उसने डॉक्टरों को धमकाना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर सनकी युवक का पहले 50 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके कुछ देर बाद उसका पूरा 2 मिनिट 29 सेकेंड का वीडियो सामने आया। वीडियो में सनकी युवक जगदीश सिंह डॉक्टर्स के साथ ही ग्वालियर कलेक्टर के लिए अपशब्द कहता नजर आया। उसने अस्पताल प्रबंधन पर उसकी मां को षड्यंत्र पूर्वके मारने के प्रयास का गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि उसने घटना की शिकायत चीफ मिनिस्टर ऑफिस में दर्ज कराई है। साथ ही इस मामले में चीफ सेकेट्री MP और स्वास्थ्य सचिव को फोन पर शिकायत दर्ज कराने का दावा भी किया,जगदीश ने CM डॉ मोहन यादव से डॉ बिंदु सिंघल और डॉ प्रशांत नायक पर कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस और चिकित्सकों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी है। युवक जगदीश सिंह का आरोप है कि उसकी मां के इलाज में डॉक्टरों ने कोताही बरती है। जबकि डॉक्टरों का कहना है कि उसकी मां की डेंगू की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। ऐसे में आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि डॉक्टर्स को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। साथ ही आरोपी युवक से पूछताछ के साथ वैधानिक करवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक