पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला (Mandala) जिले में अनोखा धरना प्रदर्शन (Unique Protest) किया गया। जनपद उपाध्याक्ष समेत एक दर्जन से अधिक लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए और आत्मदाह की चेतावनी दे डाली। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

मामला जिले के ढेको गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक, उपाध्यक्ष के जनपद क्षेत्र में लाखों के भ्रष्टाचार मामले में जिम्मेदारी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी है। इसे लेकर मंगलवार को अनोखा प्रदर्शन किया गया। जनपद उपाध्यक्ष और गांव के एक दर्जन से ज्यादा लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए।

ये भी पढ़ें: Burhanpur में पार्षदों का हंगामा: ऑडिटोरियम के बाहर दरी बिछाकर की डमी बैठक, महापौर पर लगाए गंभीर आरोप

जनपद उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ पानी की टंकी पर चढ़कर धरना प्रदर्शन किया और अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी भी दी है। आपको बता दें कि प्रदेश में करप्शन के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिससे जनप्रतिनिधि समेत जनता भी परेशान है। इन भ्रष्ट अधिकारियों के चलते शासन प्रशासन की छवि भी खराब हो रहा है।

ये भी पढ़ें: शरारती तत्वों ने कचरे में लगाई आग: एंबुलेंस में भड़की चिंगारी, दो गाड़ियां जलकर खाक

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m