दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार ने छठ महापर्व के लिए 1000 छठ घाटों का निर्माण किया है ताकि लोगों को अपने घर से 1-2 किमी से अधिक दूर नहीं जाना पड़े. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए आतिशी ने कहा, “जब से AAP की सरकार बनी है, दिल्लीवासी धूमधाम से मना रहे हैं छठ. एक समय था जब हमारे भाइयों और बहनों को छठ का त्योहार मनाने के लिए ट्रेनों और बसों में भर-भरकर अपने गांव जाना पड़ता था. पिछले 10 साल में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, दिल्ली में बहुत  धूमधाम से छठ महापर्व मनाया जाता है.’

‘7 तारीख को छुट्टी की घोषणा’

” दिल्ली सरकार इस साल भी छठ का भव्य आयोजन कर रही है. 7 तारीख को शाम को सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जाएगा. इस साल 7 तारीख को दिल्ली सरकार ने छुट्टी की घोषणा की है. इसके अलावा पूरी दिल्ली में 1000 छठ घाट बनाए जा रहे हैं, जहां 7 की शाम और 8 की सुबह पूजा होगी.”

‘ सभी दिल्लीवासियों का त्योहार छठ ‘

‘इतने भव्य स्तर पर जो छठ पूजा हो रही है उसकी शुरुआत पिछले 10 साल में हुई है. 2014 में अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने से पहले पूरी दिल्ली में सिर्फ 60 छठ घाट थे, लेकिन आज 10 साल के बाद दिल्ली सरकार द्वारा 1000 छठ घाट बनाए जा रहे हैं.’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने PM नरेंद्र मोदी को दी आमने-सामने बहस की चुनौती

” दिल्ली सरकार द्वारा इन घाटों पर आयोजन होते हैं, दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पानी का इंतजाम और मेडिकल सुविधाएं भी दी जाती हैं. दिल्ली में हमारे पूर्वांचली भाइयों और बहनों को अपने घरों से 1-2 किमी से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा. यह सभी दिल्लीवासियों का त्योहार है.”

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि छठ पूजा मंगलवार से शुरू होगी, लेकिन यमुना की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. यमुना की स्थिति वजीराबाद से कालिंदी कुंज तक दयनीय है, लोग दूषित जल में पूजा करने को मजबूर हैं. वहीं, आप के मंत्री सौरभ भारद्वाज और अन्य विधायक छठ घाटों को राजनीतिकरण करने में लगे हुए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक