विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम-2004 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने  स्वागत किया है। मायावती ने उम्मीद जतायी कि इस फैसले से अब मदरसा शिक्षा को लेकर उपजे विवाद एवं हजारों मदरसों की अनिश्चितता समाप्त हो जाएगी। वहीं इस पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास साहब ने बयान दिया है। 

बड़ी खबरः यूपी मदरसा एक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने बताया संवैधानिक, शीर्ष न्यायालय ने हाई कोर्ट का फैसला किया खारिज

माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी मदरसा एक्ट को संवैधानिक घोषित करने पर मौलाना यासूब अब्बास साहब ने स्वागत किया है। जबकि बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा बहन मायावती ने भी कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी मदरसा एक्ट 2004 को वैध करार दिए जाने के ऐतिहासिक फैसले में संवैधानिक करार दिए जाने को लेकर खुशी जाहिर किया है। 

मायावती ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस फैसले से उपजे विवाद और हजारों मदरसे की अनिश्चितता को निश्चय ही समाप्त होने की संभावना है। उन्होंने कोर्ट के फैसले से मदरसों को मान्यता मिलने और उनके सुचारू रूप से संचालन को लेकर यूपी सरकार से फैसले को अमल में लाने की अपील भी किया है।  

भाजपा की मदरसों को खत्म करने की मंशा पर पानी फिर गया- सपा 

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने भी मदरसा एक्ट 2004 पर सुप्रीम कोर्ट के मुहर लगाने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मदरसों में गरीब बच्चे तालीम हासिल करते है। जबकि समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने मदरसों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य किया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से भाजपा की मदरसों को खत्म करने की मंशा पर पानी फिर गया है।