PM congratulated Chhath: नहाय-खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ की आज से मंगलवार से शुरूआत हो चुकी है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को छठ की बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर लोगों को पर्व की शुभकामनाएं दी. बता दें कि चार दिनों के इस पर्व में व्रती नहाय-खाय से व्रत की शुरुआत करेंगे. बुधवार को खरना, गुरुवार को अस्ताचलगामी और शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती अन्न-जल ग्रहण कर ’पारण’ करेंगे.

पीएम ने छठ व्रतियों के लिए की कामना

महापर्व छठ की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि, ‘महापर्व छठ में आज नहाय-खाय के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं. विशेष रूप से सभी व्रतियों को मेरा अभिनंदन. छठी मइया की कृपा से आप सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो, यही कामना है.’

नहाय-खाय के साथ छठ का आगाज

इस दिन व्रती महिलाएं स्नान करेक नए कपड़े पहनकर पूजा करती हैं. नए कपड़े की आवश्यकता व्रतियों को होती है. पीले और लाल रंग के कपड़ों का छठ में विशेष महत्व होता है. हालांकि दूसरे रंग के कपड़े भी पहने जा सकते हैं. स्नान के बाद ही छठव्रती चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद ग्रहण करती हैं.

नहाय खाय के दिन बनने वाले भोजन को बनाने के दौरान कई खास बातों का ध्यान रखा जाता है. जो खाना इस दिन बनाया जाता है, उसे रसोई के चूल्हे पर नहीं बल्कि मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से पकाया जाता है.

व्रती महिलाओं के प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही परिवार के अन्य सदस्य प्रसाद ग्रहण करते हैं. इस दिन व्रत से पहले नहाने के बाद सात्विक भोजन ग्रहण करने को ही नहाय-खाय कहा जाता हैं.

ये भी पढ़ें- Banka News: बांका में ट्रेन से कटकर मां-बेटे की मौत, सास से झगड़ा के बाद महिला ने उठाया आत्मघाती कदम

बिहार समेत इन राज्यों में छठ की धूम

बता दें कि बिहार समेत देश के लगभग सभी राज्यों खासकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल, झारखंड, बंगाल और दिल्ली में इसकी धूम है. छठ महापर्व के मौके पर जहां बिहार सरकार ने 4 दिनों तो वहीं, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक-एक दिन की छुट्टी का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: छठ पूजा के लिए प्रशासन ने लांच किया ऐप और वेबसाइट, घर बैठे मिलेगी घाट-पार्किंग समेत पूरी जानकारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H