हेमंत शर्मा, इंदौर। कनाडा के ब्रैम्पटन में स्थित हिंदू महासभा के मंदिर पर हुए हमले का विरोध करते हुए इंदौर में सिख समाज ने संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश सिख यूथ फ़ोरम के बैनर तले एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और भारत सरकार से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कनाडा में कुछ असामाजिक तत्व, जो खुद को खालिस्तान समर्थक बताते हैं, लगातार भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इस हमले के दौरान श्रद्धालुओं, महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और भारत विरोधी नारे भी लगाए गए।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कनाडा भारत विरोधी गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है, जिससे वहां रह रहे भारतीय समुदाय में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। इस प्रकार की घटनाओं से भारत और कनाडा के आपसी संबंधों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। सिख समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे कनाडा सरकार पर दबाव बनाएं ताकि वहां इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने मांग की कि कनाडा सरकार भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करे, जिससे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m