कानपुर देहात. यूपी के कानपुर देहात में लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. खंभे में चढ़कर वह फाल्ट सही कर रहा था. तभी वह काल की गाल में समा गया. इधर, घटना से नाराज परिजनों ने कार्रवाई की मांग लेकर मुगल रोड पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
दरअसल, यह पूरी घटना तहसील सिकंदरा क्षेत्र के कस्बा राजपुर की है. बताया जा रहा है कि संविदा कर्मी शटडाउन लेकर खंभे से फाल्ट सही कर रहा था. तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के शरीर 4 टुकड़ों में बंटा गया और सर धड़ से अलग हो गया. इस पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- होटल से गायब हुआ दंपति का पालतू डॉग, थाने पहुंचा मामला, ढूंढने वालों को मिलेंगे इतने रुपए
इधर, मामले की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली सप्लाई बंद करवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. वहीं घटना से नाराज परिजनों नें मुगल रोड जाम लगा दिया और नौकरी, मुआवजा, दोषी को सजा की मांग पर अड़े रहे. उनका कहना था कि शटडाउन लेने के बाद भी बिजली सप्लाई कैसे चालू की गई. जाम की सूचना मिलते ही SDM,CO के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने आश्वस्त किया, तक जाकर परिजनों ने जाम खोला. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक