नीरज काकोटिया, बालाघाट। कुछ खुशनसीब परिवार ऐसे होते हैं, जिनके घर एक नहीं बल्कि जुड़वा संतान जन्म लेते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के बालाघाट जिला अस्पताल से अनोखा मामला सामने आया है, जहां सप्ताह भर में 9 जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। अजूबा यह है कि सभी दंपति को एक लड़का और एक लड़की हुई है।
26 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक सामने आए 9 मामले
मिली जानकारी के मुताबिक, बालाघाट जिला अस्पताल में पिछले 26 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक 9 ऐसे मामले सामने आऐ हैं। इन बच्चों में चार ऐसे जुड़वा बच्चे रहे जो प्री-म्योचोर और बाकी 5 अपने समय पर पैदा हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कर रखा गया हैं। सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं। असल में अजूबा यह मामला इसलिये लग रहा है क्योंकि जुड़वा बच्चों के पैदा होने का मामला एकाएक सामने आया हैं। इसका कोई कारण भी नही है।
डॉक्टर बोले- 30 सालों में ऐसा पहली बार देखा
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निलय जैन बताते हैं कि उनकी सेवा के 30 साल हो गये हैं। जिसमें पहली बार इस तरह से जुड़वा बच्चे पैदा होने का मामला एक साथ आया है। सभी को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया और उपचार किया जा रहा है। जुड़वा बच्चे पैदा होने का कोई कारण नहीं हैं।
सांसारिक जीवन मे कई तरह के ऐसे वाक्या होते हैं वह अजूबा जैसे लगने लगता हैं। कई ऐसे दंपति ऐसे है जो संतान सुख के लिए तरस रहे हैं और कई तरह के मन्नतें लेकर भटकतें हैं। उपचार की तमाम प्रक्रिया अपनाने के बावजूद उन्हें निराशा ही मिलती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक