Sharda Sinha Passes Away: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन की खबर सुनकर बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है. मंगलवार की रात 9 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने छठ महापर्व के पहले दिन दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन पर राजद प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत पार्टी के कई नेताओं ने दुख जताया है.

राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि, “उनके निधन से लोक गायकी के क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने छठ गीत के माध्यम से एक अलग पहचान बनाई थी.”

उनकी आवाज हमेशा जीवित रहेंगी

वहीं, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “बिहार की सुपुत्री पद्मश्री, पद्मविभूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध गायिका तथा अपनी मधुर आवाज़ एवं गीतों के माध्यम से छठ पूजा को जन-जन तक पहुँचाने वाली श्रीमती शारदा सिन्हा जी के निधन की दुखद सूचना मिली. ईश्वर से प्रार्थना कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा दुख की इस घड़ी में शुभचिंतकों व उनके परिवार को संबल और धैर्य प्रदान करें. उनकी मधुर आवाज़ हमेशा जीवित रहेंगी. उन्हें शत्-शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि. ॐ शांति.”

‘मां को छठी मइया ने बुला लिया’

शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमन सिन्हा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, “आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.”

ये भी पढ़ें- ‘पहिले-पहिले हम कइनी छठ माई बरती तोहार…’, अमर हुईं पद्मभूषण शारदा सिन्हा, PM मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख

लंबे समय से चल रहा था इलाज

बता दें कि शारदा सिन्हा 21 अक्टूबर से दिल्ली ऐम्स में भर्ती थी, जहां उनका इलाज चल रहा था. साल 2017 नवंबर में उन्हें कैंसर की बीमारी का पता चला, जिसके बाद कई महीने मुम्बई में उनका इलाज हुआ. 2018 में पद्म भूषण मिला. इसके बाद से दिल्ली एम्स में उनका इलाज हो रहा था.

बता दें कि लोक गायिका शारदा सिन्हा 21 अक्टूबर से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. जहां, उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया, वहीं, बीते दिनों हालत बिगड़ने पर उनको वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. मंगलवार रात 9:20 पर दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली. शारदा सिन्हा बीते 7 सालों से मल्टीपल मायलोमा बीमारी (एक तरह का ब्लड कैंसर) से जूझ रही थीं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H