US Presidential Election LIVE: दुनिया का सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश अमेरिका (America) में 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोटिंग जारी है। डेमोक्रेट कमला हैरिस (Kamala Harris) और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच मुकाबला चल रहा है। वहीं इलेक्टोरल कॉलेज के रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप प्रचंड जीत की ओर बढ़ते हुए दिख रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप 198 सीटों पर आगे चल रहे हैं तो वहीं कमला हैरिस 99 पर अटक गई हैं। डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का सिंबल हाथी अब तेजी से दौड़ रहा है। वहीं, कमला हैरिस की डेमोक्रेट पार्टी का सिंबल गधे की चाल धीमी नजर आ रही है। बहुमत के लिए 270 सीट चाहिए।
CBI Raid Jharkhand: विधानसभा चुनाव से पहले सीबीआई का बड़ा एक्शन, झारखंड में 16 जगहों पर की छापेमारी…
अब तक 25 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें 17 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और 8 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिली है। अभी तक हुई वोटिंग में कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ है। डेमोक्रेट्स के वफादार ब्लू स्टेट ने कमला को जीत दिलाई है।
वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के वफादार रेड स्टेट डोनाल्ड ट्रम्प जीत रहे हैं। जब तक 7 स्विंग स्टेट का नतीजा नहीं आएगा। तब तक कोई पार्टी जीत का दावा नहीं कर सकती। स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां दोनों पार्टियों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता हैं। ये किसी भी तरफ जा सकते हैं।
अमेरिकी चुनाव पर छाया रूसी धमकियों का साया
FBI ने कहा है कि उसे कई राज्यों में मतदान स्थलों पर बम की फर्जी धमकियां मिली हैं। एफबीआई ने बताया कि धमकी रूस के डोमेन से ईमेल के जरिए दी गईं। जॉर्जिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन में मतदान केंद्रों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सभी धमकियां फर्जी थीं।
स्पेस भी अमेरिकी चुनाव के रंग में रंगा
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे नासा के चार अंतरिक्षयात्री स्पेस में ही अमेरिकी चुनाव के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स समेत अन्य एस्ट्रोनॉट्स बुच विल्मर, निक हेग और डॉन पेटिट पहले ही वोट डाल चुके हैं, लेकिन पांच नवंबर को अमेरिकी चुनाव के दिन उन्होंने अंतरिक्ष से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें चारों को अमेरिकी थीम वाली जुराबें पहने देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर कर हेग ने लिखा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप बैठे हैं या खड़े हैं या फिर हवा में उड़ रहे हैं. मायने रखता है कि आप वोट करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें