Afro Asia Cup:  करीब 2 दशक के बाद एफ्रो एशिया कप टूर्नामेंट वापसी करने जा रहा है. भारत-पाकिस्तान दोनों एशिया की टीमें हैं. जो इस टूर्नामेंट में मिलकर एक साथ खेल सकती हैं. इसलिए विराट कोहली और बाबर आजम जैसे स्टार एक ही टीम में खेलते दिख सकते हैं. जानिए पूरी डिटेल

Afro Asia Cup: क्रिकेट फैंस के लिए एक रोमांचक खबर है. सोचिए, अगर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर एक ही टीम के लिए खेलें तो क्या नजारा होगा. विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम एक साथ बल्लेबाजी करते दिखें, जबकि जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी एक ही टीम से गेंदबाजी करते नजर आएं तो रोमांच का मजा डबल ही होगा. यह सपना अब हकीकत बन सकता है.

2 दशक बाद लौट रहा है एफ्रो एशिया कप

दरअसल, करीब 17 साल बाद एफ्रो एशिया कप टूर्नामेंट की वापसी हो रही है. अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) ने एशियाई और अफ्रीकी देशों के बीच इस टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है. आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2007 में खेला गया था, जिसमें एशिया की टीम चैंपियन बनी थी.

अफ्रीकी और एशियाई टीमें खेलेंगी मुकाबला

एफ्रो एशिया कप टूर्नामेंट 2005 और 2007 में दो बार आयोजित हो चुका है.  2005 का टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था, जबकि 2007 में भारत में आयोजित टूर्नामेंट में एशिया की टीम ने जीत हासिल की थी. तीसरे सीजन का आयोजन 2009 में कीनिया में होना था, लेकिन वो नहीं हो सका.

ये दिग्गज एक साथ खेल चुके हैं.

साल 2005 में एशियाई टीम की कप्तानी पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने की थी, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों राहुल द्रविड़, आशीष नेहरा और अनिल कुंबले शामिल थे.

साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, जहीर खान, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे सितारे भी इस टूर्नामेंट में खेले थे. इस सीजन पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद यूसुफ और शोएब अख्तर ने भी इसमें हिस्सा लिया था.

एसीए की योजना क्या है?

एसीए के अंतरिम अध्यक्ष तावेंग्वा मुकुहलानी ने बताया कि यह टूर्नामेंट क्रिकेट के अलावा वित्तीय लाभ भी प्रदान करता है और इसके लिए दोनों महाद्वीपों में भारी समर्थन है. एसीसी से इस पर चर्चा की जा चुकी है और वे भी इस टूर्नामेंट को वापस लाने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा, एसीए इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर अफ्रीका प्रीमियर लीग के आयोजन पर भी विचार कर रहा है.

क्या है एफ्रो एशिया कप?

एफ्रो एशिया कप एक इंटर-कॉन्टिनेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमें एशिया और अफ्रीका की टीमें हिस्सा लेती हैं. इस टूर्नामेंट में एशिया-11 और अफ्रीका-11 की टीमें आमने-सामने होती हैं. सीरीज के तहत 3 मैच खेले जाते हैं, और जो टीम 2 या उससे ज्यादा मैच जीतती है, उसे विजेता घोषित किया जाता है. खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्राप्त है, जिससे इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है.