Rajasthan By-Election 2024: बांसवाड़ा संभाग पुलिस महानिरीक्षक एस परिमला के निर्देश पर और पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर की जा रही नाकाबंदी के दौरान अवैध रूप से कार की डिक्की में रख कर ले जाए जा रहे 40 लाख रुपए जब्त किए हैं. साथ ही इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को डिटेन किया है जिससे पूछताछ की जा रही है.

गत्ते के कार्टन में मिले 40 लाख
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि राजतालाब थाना पुलिस ने थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में थाने के बाहर ही नाकाबंदी की. इस दौरान बांसवाड़ा शहर से डूंगरपुर मार्ग की ओर जा रही एक कार को रोककर तलाशी ली गई. कार की डिक्की में एक गत्ते का कार्टन मिला.
दो लोगों को किया गिरफ्तार
उसे खोलकर देखने पर नोटों के बंडल मिले जिसकी गिनती की गई तो वह 40 लाख रुपए निकली. कार में दो जने सवार थे. जिसमें चालक ने अपना नाम अनिल कटारा निवासी सेमलिया गढ़ी और साथ बैठे व्यक्ति ने विमल जैन निवासी परतापुर बताया. पूछताछ में दोनों राशि के संबंध में संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. इस पर पुलिस ने राशि जब्त कर ली है. अनिल और विमल को डिटेन किया गया है.
चुनावों में उपयोग की जांच की जा रही है
गौरतलब है कि बांसवाड़ा जिले से सटे हुए डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव हैं इसको देखते हुए पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं इस राशि का उपयोग चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए तो नहीं किया जा रहा है. डूंगरपुर जिले में पुलिस ने चुनावी माहौल में अवैध रूप से ले जाए जा रहे करीब 6 करोड़ रूपए से अधिक की राशि जब्त की है. ऐसे में पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- 4 दिसंबर का इतिहास : भारतीय नौसेना दिवस आज… सती प्रथा खत्म होने का ऐतिहासिक एलान… जानिए इस दिन की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कांग्रेस ने पीएम मोदी का चाय बेचते AI वीडियो पोस्ट किया; नया आधार एप लॉन्च; IndiGo Airlines में तकनीकी समस्या के कारण 8 एयरपोर्ट पर 150 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल; सीएम रेवंत रेड्डी ने हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित बयान दिया
- 04 December Panchang : आज है शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि, जानिए शुभ और अशुभ काल
- 04 December Horoscope : इस राशि के जातक कोई बड़ा फाइनेंशियल निर्णय लेने से बचें, जानिए अपना राशिफल
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 04 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

