शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के उमरिया में हाथियों की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। एपीसीसीएफ एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट में कोदो की फसल खाने से मौत की संभावना है। इस मामले में एक रिपोर्ट मिली है। वहीं सागर, जबलपुर और नागपुर की रिपोर्ट आना बाकी है। जल्द तीनों जगह की रिपोर्ट के बाद कारण का पूरा खुलासा होगा।
कोदो की फसल से हुई मौत!
एल कृष्णमूर्ति ने उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई 10 हाथियों की मौत पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में कोदो की ज्यादा फसल खाने से मौत के कारण सामने आये है। हालांकि सागर, जबलपुर और नागपुर की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जिसके बाद पूरी तरह से खुलासा हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: CM के निर्देश पर हाथियों की माॅनिटरिंग के लिए MP में 6 विशेष दल गठितः बांधवगढ़ में 35 स्टाफ की लगाई ड्यूटी
ग्रामीणों के लिए एडवाइजरी जारी
कृष्णमूर्ति ने कहा कि हमने ग्रामीणों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। लोगों को कोदो की फसल के बारे में बताया जाएगा और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। घटना के बाद वन विभाग ने कोदो की फसल कहां-कहां है इसको लेकर सर्वे कराया है। हाथी के विचारण क्षेत्र में सर्वे करवाया गया है। 2 हजार एकड़ तक कोदो की फसल की खेती हुई है। जहां जहां पर फसल लगी हुई है वहां पर गश्ती करवाई जा रही है। अलग-अलग टीमों को एक्टिव किया गया है अगर फसल के पास हाथी आते हैं तो उनको पीछे किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: हाथियों की मौत पर केंद्र सरकार भी हुआ सख्त, पीएमओ ने मांगी रिपोर्ट, लैब की रिपोर्ट का अब भी इंतजार
कर्नाटक और तमिलनाडु जाएगी एमपी वन विभाग की टीम
वहीं उन्होंने बताया कि अगले वर्ष कोदो की फसल जब पक जाएगी तो उस वक्त हाथी उसे न खाए इस बात का ध्यान रखा जाएगा। जिन हाथियों के झुंड में से 10 की मौत हुई उनमें 3 तीन हाथी बचे है। तीन हाथी जो बच्चे हैं उनमें से एक हाथी कटनी तरफ मूव हो गया है, उसकी वन विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। मध्य प्रदेश वन विभाग की टीम कर्नाटक और तमिलनाडु जाएगी। वहां जाकर टीम देखेगी किस तरीके से लोग हाथियों के साथ रहते हैं फिर उसके बाद मध्य प्रदेश में भी इसे अप्लाई किया जाएगा।
BTR में 10 हाथियों ने तोड़ा था दम
आपको बता दें कि उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक के बाद एक 10 हाथियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सीएम डॉ मोहन यादव ने लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था। फिलहाल हाथियों की मौत के मामले में जांच जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक