रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस पर्व के मौके पर एक और बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने कर्जा माफी के बाद अब किसानों की सिंचाई कर माफ करने का ऐलान किया है. राजधानी रायपुर में पुलिस परेड मैदान में प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए सीएम ने सिंचाई कर माफी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि 15 साल प्रदेश के लाखों किसानों का सिंचाई कर लंबित है. लेकिन ये सरकार किसानों की सरकार है. किसान हित सरकार की प्राथमिकता में है. हमने किसानों का कर्जा माफ किया है. अब किसानों का सिंचाई कर भी माफ करते हैं. 15 साल लंबित किसानों का 207 करोड़ का सिंचाई टैक्स माफ किया जाता है.

मुख्यमंत्री के इस ऐलान से किसानों में खुशी की लहर है. किसानों को वास्तव में 15 साल में पहली बार यह लग रहा है कि यह उनकी सरकार है. क्योंकि भूपेश सरकार शुरुआती पहले महीने में किसानों को 7 बड़ी सौगात दी है. पहली सौगात कर्जा माफी, दूसरी सौगात 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य में धान खरीदी, तीसरी सौगात किसानों को जमीन लौटाना, चौथी सौगात एक-एक दाना धान खरीदी, पांचवीं सौगात रबि फसल के लिए पानी और छठवीं सौगात आज सिंचाई कर की माफी.