देहरादून. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि छठ पूजा का पर्व सूर्य देवता की उपासना और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का महान अवसर है.

सीएम धामी ने कहा कि यह पर्व प्रकृति और मानव के बीच के प्रेम को भी दर्शाता है. सूर्य देवता की आराधना से हम जीवन के हर पहलू में सकारात्मकता और नई ऊर्जा का अनुभव करते हैं. छठ पूजा का महत्व सिर्फ धार्मिक आस्था में नहीं, बल्कि हमारे समाज की संस्कृति, एकता और सौहार्द में भी निहित है.

इसे भी पढ़ें- जहां रहती थी हजारों की भीड़ अब वहां पसरा सन्नाटा: ऐसा दिखा केदारनाथ धाम का नजारा, सरकार ने स्वच्छता अभियान पर दिया जोर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि यह पर्व हमें एकजुट करता है और हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाने की प्रेरणा देता है. भगवान भास्कर और छठी मइया सबकी मनोकामना पूर्ण करें. इसकी भी मुख्यमंत्री ने कामना की है.

इसे भी पढ़ें- ओवरलोडिंग वालों की खैर नहीं: अब होगी सख्त कार्रवाई, अल्मोड़ा बस हादसे के बाद जागी पुलिस