Sagility India Limited IPO: सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन है. आज सुबह 10:30 बजे तक यह इश्यू कुल 0.23 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 1.14 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 0.08 गुना सब्सक्राइब हुआ.

कल यानी 7 नवंबर इस आईपीओ के लिए बोली लगाने का आखिरी दिन है. 12 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे.

हेल्थकेयर फोकस्ड सॉल्यूशन और सर्विसेज देने वाली सेजिलिटी इंडिया इस इश्यू के जरिए 2,106.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए 2,106.60 करोड़ रुपये के 702,199,262 शेयर बेच रहे हैं. कंपनी एक भी नया शेयर जारी नहीं कर रही है.

Sagility India Limited IPO: न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा निवेश किया जा सकता है?

सिजिलिटी इंडिया ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 28 रुपये से लेकर 30 रुपये प्रति शेयर तय किया है. खुदरा निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 500 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड 30 रुपये के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए 15,000 रुपये निवेश करने होंगे.

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 6500 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹195,000 निवेश करने होंगे.

इश्यू का 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है

कंपनी ने इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.