PM Modi Congrats Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में डोनाल्ड ट्रंप ने एकतरफा जीत हासिल की है। राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बधाई दी है। भारतीय प्रधानमंत्री ने ट्रंप को बधाई देते हुए खास संदेश भी दिया है।
मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि- मेरे मित्र @realDonaldTrump को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूँ।
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि- आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।
बता दें कि PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती की कमेस्ट्री भी कई बार दुनिया देख चुकी है। वर्ष 2020 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पीएम मोगी ट्रंप के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए ट्रंप को वोट देने की अपील की थी। हालांकि चुनाव में ट्रंप की प्रत्याशित हार हुई थी।
खबर अभी ब्रेक हुई है.. अपडेट जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें