रेहान अंसारी, मुरादाबाद. यूपी के गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज करने का मामला अब तुल पकड़ते जा रहा है. इस मामले में मुरादाबाद के अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और डीएम को राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा. साथ ही इस पूरे मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें- यूपी के वाराणसी में महिला सब-इंस्पेक्टर का निधन, बीएचयू में चल रहा था इलाज

दरअसल, 11 अक्टूबर को गाजियाबाद में वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. जिसके विरोध में मुरादाबाद में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर यूपी पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए.

इसे भी पढ़ें- पड़ोसी मौलाना बना ‘फरिश्ता’: दीवार तोड़कर बचाई परिवार की जान, कार में लगी आग की चपेट में आया मकान

बाद में वकीलों ने डीएम को राज्यपाल ने नाम पर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. वहीं अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस-प्रशासन क्या कार्रवाई करती है या कार्रवाई के नाम पर बस खानापूर्ति की जाएगी?

इसे भी पढ़ें- हत्याओं से थर्राया UP ! 5 घटनाओं में 8 मर्डर, कहां है बाबा की पुलिस?