कुंदन कुमार, पटना. CM Nitish Paid Tribute to Sharda Sinha: शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना स्थित उनके आवास राजेंद्र नगर पहुंच गया है, जहां उनका शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. सीएम नीतीश कुमार ने उनके आवास पर पहुंचकर शारदा सिन्हा के मृत शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
सीएम नीतीश कुमार के अलावा संजय झा, मंत्री विजय चौधरी ने भी शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम नीतीश ने उनके परिजनों से बात कर परिवार को ढांढस बंधाया.
पटना आवास में रखा गया है शव
बता दें कि शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पर रखा गया है. उनकी एक झलक पाने के लिए आवास पर उनके चाहने वालों का जमावड़ा लगा हुआ है. बड़ी संख्या में लोग पहुंचे शारदा सिन्हा के आवास के आवास पर उनका अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. परिजनों के बीच शोक का माहौल है.
शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देंगे जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बुधवार को पटना आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार शाम को सात बजे वह शारदा सिन्हा के आवास पर पहुंचेंगे और उनका अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बता दें कि जेपी नड्डा का पटना दौरा पहले से तय था. छठ पर्व पर वो बिहार में रुकने वाले थे.
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
बिहार सरकार ने शारदा सिन्हा को राजकीय सम्मान देने का फैसला किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
बिहार सरकार का कहना है कि, ‘यह सम्मान उनके योगदान का प्रतीक है, साथ ही बिहार के लोगों की ओर से उन्हें दी गई श्रद्धांजलि भी है. शारदा सिन्हा का निधन निश्चित रूप से एक बड़ा नुकसान है, लेकिन उनकी संगीत की विरासत सदैव हमारे बीच अमर रहेगी.’
ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा: पटना के पत्रकार नगर थाने में लगी भीषण आग, अंदर मौजूद थे 50 पुलिसकर्मी
गुलबी घाट पर होगा अंतिम संस्कार
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने बताया कि, ‘उनकी मां शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना के गुलाबी घाट पर किया जाएगा. उसी स्थान पर जहां कुछ महीने पहले उनके पिता का अंतिम संस्कार किया गया था. पटना में राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाएगी. उनके पार्थिव शरीर को कुछ समय के लिए उनके आवास पर रखा जाएगा, ताकि उनके चाहने वाले उन्हें आखिरी बार नमन कर सकें.’
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: मातम में बदली छठ की खुशियां, गंगा में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें