Gail India Limited: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के नतीजों से पहले भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार रिकवरी की है. भारतीय बाजार के लिहाज से कमाई सीजन के चलते कई खास शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है.

गेल इंडिया के शेयर में तेजी

इसी क्रम में बुधवार को कारोबारी सत्र में गैस और पेट्रोलियम के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार से जुड़ी गेल इंडिया का शेयर 6 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है.

इस तेजी के चलते गेल इंडिया लिमिटेड का शेयर सुबह 10:14 बजे 209 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. मंगलवार को गेल इंडिया का शेयर 196 रुपये के स्तर पर कारोबार करने के बाद बंद हुआ.

Gail India Limited: गेल इंडिया के शेयर में तेजी की वजह

दरअसल, गेल इंडिया के शेयर में बुधवार यानी आज तेजी इसलिए आई क्योंकि मंगलवार को गेल इंडिया कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए सितंबर तिमाही का रिजल्ट पेश किया. माना जा रहा है कि दलाल स्ट्रीट के निवेशकों को कंपनी का सितंबर तिमाही का रिजल्ट पसंद आया है.

Gail India Limited: गेल इंडिया के सितंबर तिमाही के रिजल्ट के कुछ प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं.

  • 1. शुद्ध लाभ – सितंबर तिमाही में गेल इंडिया का शुद्ध लाभ साल-दर-साल 11 फीसदी बढ़कर 2672 करोड़ रुपये हो गया है.
  • 2. राजस्व – सितंबर तिमाही के दौरान गेल इंडिया कंपनी का परिचालन से राजस्व साल-दर-साल 3.5 फीसदी बढ़कर 32931 करोड़ रुपये हो गया.
  • 3. गैस का परिचालन लाभ – सितंबर तिमाही के दौरान गेल इंडिया कंपनी के गैस मार्केटिंग कारोबार का परिचालन लाभ 26 फीसदी घटकर 1329 करोड़ रुपये हो गया है.
  • 4. गैस ट्रांसमिशन परिचालन लाभ- दूसरी ओर, सितंबर तिमाही में गैस ट्रांसमिशन कारोबार से गेल इंडिया कंपनी का परिचालन लाभ 8 प्रतिशत बढ़कर 1403 करोड़ रुपये हो गया है.
  • 5. पेट्रोकेमिकल लाभ- सितंबर तिमाही के दौरान पेट्रोकेमिकल कारोबार का लाभ 158 करोड़ रुपये बताया गया है.
  • 6. सितंबर तिमाही के दौरान एलपीजी और लिक्विड हाइड्रोकार्बन कारोबार का परिचालन लाभ 249 करोड़ रुपये बताया गया है.
  • 7. वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में गेल इंडिया कंपनी के पाइपलाइन पेट्रोकेमिकल्स का कुल पूंजीगत व्यय 3544 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.