भुवनेश्वर : ओडिशा के खोरधा जिले के सरुआ इलाके में स्थित एक निजी टीवी चैनल के स्टूडियो में कल देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना में कई लाख रुपये के सामान जलकर खाक हो गए, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार, कल स्टूडियो में शूटिंग हुई थी, जिसके बाद क्रू मेंबर वहां से चले गए और स्टूडियो को बंद कर दिया गया. आग देर रात लगी होगी, ऐसा संदेह है। आज सुबह स्थानीय लोगों ने आग लगी देखी और दमकल विभाग को सूचना दी। चार अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट हो सकता है। घटना के समय कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे किसी के घायल होने या मौत होने की खबर नहीं है। स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
खोरधा के सहायक अग्निशमन अधिकारी मिनाकेतन बेहरा ने कहा, “बेगुनिया अग्निशमन विभाग को सबसे पहले सूचना मिली और वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में हम पानी का टैंकर लेकर पहुंचे। आग अब पूरी तरह बुझ चुकी है और इलाका सुरक्षित है। कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है, हालांकि कुछ संपत्ति का नुकसान हुआ है। हमें संदेह है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।”
- नहीं रहे Moon Moon Sen के पति Bharat Dev Varma, घर पर तोड़ा दम, Mamata Banerjee ने जताया दुख …
- चोरी के शक में पिटाई: बदमाशों ने चाकू से हमला कर युवक को पीटा, वारदात CCTV में कैद
- Amity University में गुंडागर्दी : हॉस्टल में छात्रों पर चाकू से हमला और मारपीट, प्रबंधन की भूमिका पर उठे सवाल, NSUI ने दी चेतावनी, देखें VIDEO …
- ओडिशा : मयूरभंज में मवेशियों से भरी वैन पलटी, जिंदा जली एक गाय
- ‘5 बार का विधायक हूं, क्या हम नीचे बैठेंगे…’ BJP MLA ने अधिकारियों को धमकाया, जानिए पूरा मामला…