अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश में हरदा जिले के खिरकिया के ग्राम साक्ट्या की आंगनबाड़ी में सहायिका का काम करना ससुराल वालों को पसंद नहीं आ रहा है। वे लगातार बहू को नौकरी छोड़ने के लिए दबाव बनाते रहे, जब उसने मना कर दिया तो पति, जेठ और सास ने उसे परेशान करते हुए मारपीट शुरू कर दी। परेशान हो कर मंगलवार को महिला ने कलेक्टर आदित्य सिंह से जनसुनवाई में रोते हुए इसकी शिकायत की।
जनसुनवाई केंद्र में शिकायत के दौरान उसका मासूम बेटा भी गोद में था। बाद में महिला थाना में शिकायत कर तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। महिला थाना प्रभारी अंजना पाटिल ने बताया मंगलवार को साक्ट्या निवासी पूजा पति हरनारायण राठौर ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की वह वर्तमान समय में छिदगांव मेल में रह रही है। वह साक्ट्या के आंगनबाड़ी में सहायिका है। उसे ससुराल वाले नौकरी छोड़ने के लिए कह रहे हैं। मना करने पर पति हरनारायण, सास शिप्राबाई, जेठ लक्ष्मीनारायण द्वारा मारपीट कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
उसकी शादी 26 अप्रैल 2012 को हरनारायण राठौर से हुई थी। उसके पति इंदौर में नौकरी करते हैं। आए दिन होने वाले विवाद से तंग आकर शिकायत की है। महिला की शिकायत पर आरोपी पति हरनारायण, सास शिप्राबाई, जेठ लक्ष्मीनारायण के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 3(5) व 498 A के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक