Insects Repellent: आज-कल का लोग शाम होते ही घर के खिड़की-दरवाजे बंद कर लेते हैं. इसकी वजह है कीड़े. शाम को जैसे ही आप लाइट्स ऑन करते हैं, कीड़े लाइट के चारों तरफ मंडराने लगते हैं. ये छोटे कीड़े काटते नहीं हैं लेकिन इनका खाने में, पानी में गिरने का बड़ा डर रहता है. बात की जाए इन्हें भगाने की तो संभव नहीं. इसके लिए लाइट को बंद करना होगा. लाइट के बिना काम होगा नहीं. ऐसे में हर कोई इनसे छुटकारा पाना चाहता है.
आज इस आर्टिकल में इन कीड़ों से कैसे छुटकारा मिले, इस बारे में जानते हैं. आप कुछ टिप्स को फॉल करके इनसे छुटकारा पा सकते हैं. हां, इसके लिए बहुत मेहनत की जरूरत नही है.
नीम का तेल
नीम का तेल प्राकृतिक कीटनाशक है. इसे पानी में मिलाकर छिड़काव करके कीड़े भगाए जा सकते हैं. करना बस इतना है कि शाम के वक्त तेल का छिड़काव कर दें.
Insects Repellent: लौंग और दालचीनी
इन दो घरेलू किचन सामग्री की गंध भी कीड़ों को पसंद नहीं. ऐसे में बस आपको करना यह है कि इन्हें जिस भी जगह पर लाइट लगी है, उसके पास रख दें. आप पाएंगे कि कीड़े कुछ ही देर में गायब हैं.
साबुन का पानी
साबुन का पानी कीड़ों को मारता है. इसका स्प्रै सीधे कीड़ों पर करें. इससे वे मर जाएंगे.
Insects Repellent: बेकिंग सोडा और चीनी
जिस जगह पर कीड़े आते हों, वहां मिश्रण को रख दें. इसके इस्तेमाल के लिए इन्हें समान मात्रा में मिलाकर कीड़ों के रास्तों पर रख दें. चीनी कीड़ों को आकर्षित करेगी और बेकिंग सोडा मार देगा. इसी तरह कपूर भी कीड़ों को भगाने के लिए बेहद कारगर है. कपूर का पाउडर या तेल स्प्रे करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें