कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बिजली विभाग की तर्ज पर ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) अब पानी की चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने जा रही है। निगम की इस पहल से पानी की बर्बादी को रोका जा सकेगा। साथ ही उससे होने वाली आय को भी बढ़ाया जा सकेगा।
पानी चोरी से निगम को होता है लाखों रुपए का नुक्सान
दरअसल, ग्वालियर निगम को हर साल पानी की चोरी से लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान होता है। ऐसे में इसे रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने का प्लान तैयार किया है। PHE विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर निगम आयुक्त को भेज दिया है। निगमायुक्त से चर्चा के बाद परिषद की मुहर लगते ही यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। निगमायुक्त अमन वैष्णव का कहना है कि पहले चरण में शहर में 1230 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। यह स्मार्ट मीटर कमर्शियल जगहों पर लगेंगे। इसके बाद दूसरे फेज में घरेलू उपभोक्ताओं को भी स्मार्ट मीटर कनेक्शन से जोड़ा जाएगा।
कमर्शियल जगहों पर पहले लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर
सबसे पहले होटल, मॉल, धर्मशाला और कमर्शियल जगहों पर इसे लगाया जाएगा, ताकि पानी की बर्बादी में कमी आए और समय पर राजस्व भी मिल सके। स्थानीय लोग भी निगम की इस पहल को सराह रहे हैं। उनका कहना है कि इसके जरिए वास्तविक जरूरत के हिसाब से बिल का भुगतान करना होगा। साथ ही जो लोग ज्यादा पानी का उपयोग करने के बाद चोरी कर जलकर कम देते थे, उन पर कसावट आएगी।
गौरतलब है कि निगम की इस प्रोजेक्ट के जरिए जलकर वसूली बढ़ सकेगी। ऐसे में पानी के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद देखना होगा कि निगम का यह प्रस्ताव कितना कारगर साबित होगा।
कैसे काम करेगा स्मार्ट मीटर?
– पानी की खपत को नाप कर रीडिंग तैयार करेगा
– डाटा को इकट्ठा कर वाई-फाई के जरिए भेजना
– अलर्ट और नोटिफिकेशन भेजना
– अलग-अलग कनेक्शन में अंतर बताएगा
– बिल न भरने पर नल कनेक्शन बंद कर दिए जाएंगे
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक