लखनऊ. यूपी में एक ओर उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. वहीं दूसरी ओर सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. सीएम योगी के इस बयान को लेकर फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘जनता इन नारों को कभी समर्थन नहीं देगी’.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ‘बीजेपी तो डिवाइड एंड रूल में विश्वास रखती है. अंग्रेज चले गए और इन्हें छोड़ गए. भारत का समाज ऐसे नारों के साथ नहीं है’. हालांकि, मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने शहर में कई पोस्टर चस्पा किए. जिसके जवाब में समाजवादी पार्टी ने भी ‘ना बंटेंगे ना कटेंगे, मठाधीश सत्ता से हटेंगे…’ का पोस्टर लगाया गया. इससे पहले भी ‘PDA जोड़ेगी और जीतेगी’ जैसे नारे लिखे पोस्टर लगवाए गए.

इसे भी पढ़ें- नेता जी की निकली हेकड़ीः दो पत्रकारों के साथ मारपीट करने के मामले में पूर्व BJP नेता गिरफ्तार, जानिए क्या था पूरा मामला…

बता दें कि बीते दिनों झारखंड में एक चुनावी जनसभा को संबोधिक करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में बंटना नहीं है. जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है. ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं. एक दिन ये लोग आपको घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे. इसलिए एक रहिए और नेक रहिए. मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘BJP ने आखिरकार दिया ही क्या, सिवाय तकलीफ’, भाजपा को हराने अखिलेश यादव ने बिछाई बिसात, जनता को दिया ये खास मैसेज…