Mahakumbh 2025: उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साधु संतो द्वारा कुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने को लेकर कहा कि कुंभ में आने से किसी को मना नहीं किया जा सकता है। संतों ने जो कहा है वह उनकी अपनी राय है।  

READ MORE: नेता जी की निकली हेकड़ीः दो पत्रकारों के साथ मारपीट करने के मामले में पूर्व BJP नेता गिरफ्तार, जानिए क्या था पूरा मामला…

मंत्री राजभर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी आस्था के अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल पर पूजा-अर्चना कर सकता है। यदि कोई मुस्लिम मंदिर में जल चढ़ाता है या कोई हिंदू मस्जिद में चादर चढ़ाता है, तो इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। 

महंत रवीद्र पुरी ने दिया था बयान

साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के एक गुट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। हरिद्वार में उन्होंने कहा था कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था से कोई खिलवाड़ ना हो, उनकी श्रद्धा प्रभावित न हो, इसलिए आस्था के मेले में खाने-पीने की दुकानें सिर्फ हिंदुओं को ही चलाने की अनुमति दी जाएं. उन्होंने कहा कि गैर सनातनियों को खाने-पीने की दुकान चलाने पर रोक लगानी चाहिए। उनके इस बयान का अन्य साधु महात्माओं ने स्वागत किया है। वहीं महंत रवींद्र पुरी के इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया। जमीयत उलेमा ए हिंद और समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने इस मांग को सांप्रदायिक आधार पर भेदभाव करने वाला बताया था। 

READ MORE: ‘हम साथ रहेंगे तो’… लखनऊ की सड़क पर लगा एक और पोस्टर, सपा सुप्रीमो के लिए लिखी ये बात…

दरअसल संगम नगरी  प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए संत महात्माओं का औपचारिक तौर पर आगमन रविवार 3 नवंबर से शुरू हो गया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अक्टूबर 2024 के पहले सप्ताह में इस बात पर फैसला लिया गया था कि कुंभ में आधार कार्ड के साथ प्रवेश हो, ताकि कोई गैर सनातनी मेला क्षेत्र में एंट्री ना कर पाए। अखाड़े के इस फैसले के बाद लगातार राजनीतिक दलों के नेताओं के बयान सामने आ रहे है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m