सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के हिन्दूवादी नेता भोपाल की हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा संगठन पर्व के अंतर्गत भाजपा की कार्यशाला को संबोधित करने धार पहुंचे। कार्यशाला के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोजशाला के दर्शन किए।

भोजशाला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा राजा भोज द्वारा निर्मित 84 खम्भों पर टिकी यह भोजशाला माँ बागेश्वरी का मंदिर है। शर्मा ने कहा कि भोजशाला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह हमारी बौद्धिक परंपरा का बड़ा केंद्र हुआ करता था, जिसे मुगल आततायियों ने ध्वस्त करने का प्रयास किया। शर्मा ने कहा कि यह हमारी प्राचीन विरासत है वास्तुकला के साथ साथ यह हमारा आध्यात्मिक केंद्र रहा है।

READ MORE: जैन मुनि के बाद मोहन के मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री का किया समर्थन, कहा- वे जो भी बोलते हैं सोच-समझ कर बोलते हैं

सत्य एक दिन सबके सामने आएगा

बीजेपी विधायक ने कहा कि मैं सभी सनातनियों से आग्रह करता हूं जब भी धार आएं तो भोजशाला के दर्शन करने अवश्य जाएं। माँ वाग्देवी से प्रार्थना करें कि वह हमें ऐसी बुद्धि प्रदान करें कि हम अपनी सनातनी परंपराओं, मूल्यों और धरोहरों को संरक्षित कर सकें। शर्मा ने कहा कि भोज शाला माँ बागेश्वरी का मंदिर था, है और रहेगा। सत्य एक दिन सबके सामने आएगा जिसे सभी को स्वीकार करना होगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m