एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में गुना के नेशनल हाईवे 46 पर आज चाचौड़ा के किसानों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। जिससे यातायात बाधित हो गया। किसानों का आरोप है कि चाचौड़ा की मंडी में व्यापारियों ने फसल की नीलामी बंद कर दी, जिससे उन्हें उनके उत्पादों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। जिससे किसानों में गहरी नाराजगी है।
किसानों का कहना है कि, उन्हें अपनी फसलें कम दामों में बेचना पड़ रही हैं, जिससे उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है। खासतौर पर दलहनी फसलों और अन्य खरीफ फसलों की कीमतें घटने से उनका जीवनयापन कठिन हो गया है। व्यापारियों ने फसल की खरीद की नीलामी को आज दोपहर में बंद कर दिया था, जिसके कारण किसानों को अपनी उपज बेचने में दिक्कतें आ रही थी।
शराब, चखना और दिवाली का जश्न…. तहसील कार्यालय में कर्मचारियों ने छलकाए जाम, Video Viral
जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने किसानों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों को शीघ्र ही हल करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। तहसीलदार की समझाइश के बाद किसान थोड़ी देर में जाम हटाने पर सहमत हो गए और रास्ता खुल गया। करीब आधा घंटे तक नेशनल हाईवे पर जाम लगा रहा। फिलहाल जाम खुलने के बाद यातायात सामान्य हो गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक