उधमसिंह नगर. उत्तराखंड में नशे पर नकेल कसने की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में STF की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से 2 तस्कर को गिरफ्तार कर लाखों का स्मैक जब्त किया है. इस पूरे मामले का तार यूपी से जुड़ा हुआ है. फिलहाल, पकड़े गए तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम और पुलभट्टा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वीरपाल और शेर सिंह को धर दबोचा. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 275 ग्राम स्मैक के बरामद किया है. जिसकी कीमत 82 लाख रुपए आंकी गई है. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उन्होंने बरेली (यूपी) के रहने वाले चंद्रसेन स्मैक ली थी.

इसे भी पढ़ें- ओवरलोडिंग वालों की खैर नहीं: अब होगी सख्त कार्रवाई, अल्मोड़ा बस हादसे के बाद जागी पुलिस

जिसके बाद वो स्मैक को पुलभट्टा, किच्छा और रुद्रपुर क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचने जा रहे थे. वो काफी समय से बरेली, मीरगंज और फतेहगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा और पुलभट्टा क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही उनके आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बद्रीनाथ या बदरुद्दीन शाह? मौलवी ने किया दावा, धाम को मुस्लिमों के हवाले करने की कही बात, दे दी ये चेतावनी