Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से जुटे हुए हैं. सूबे में रैलियों का दौर जारी है. 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जिनका नतीजा 23 नवंबर को आएगा. इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के फायर ब्रांड स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ आज वाशिम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर बंटोंगे तो कटोगे नारे का ज़िक्र किया. सीएम योगी ने कहा कि बंटिए मत क्योंकि जब आप बंटे थे तब कटे थे. एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं.
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में रामलला जब विराजमान हो रहे थे तब पीएम मोदी ने एक बात कही थी… ये तो शुरुआत है… अयोध्या इसकी शुरुआत है. अब तो हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने जिस दुष्ट अफजल को मार गिराया था, उसके नाम पर औरंगाबाद शहर का नाम होना शर्मनाक है. इस नाम को हटाकर छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर रखना गर्व की बात है. जब हम बंटे होते हैं, तो हम पर हमले होते हैं. इसलिए, बंटे मत रहो, एकजुट रहोगे तो ही सुरक्षित रहोगे.
वाशिम में सीएम योगी ने मतदाताओं से चुनाव में बहुमत के साथ महायुति को सत्ता दिलाने में मदद करने की अपील की. उन्होंने विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को ‘महा अनाड़ी’ करार दिया और कहा कि इस महा अनाड़ी गठबंधन को हराना है, भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन NDA महायुति को विजयी बनाना है. उन्होंने कहा कि सत्ताएं तो आएंगी-जाएंगी… ये 1947 से ही होता रहा है… लेकिन हमारा ‘भारत’ रहना चाहिए और ‘भारत’ दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनना चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि क्या कांग्रेस ने कभी ईमानदारी से ‘भारत’ और ‘भारतीयता’ के बारे में सोचा?
इसे भी पढ़ें- ‘किसी के घर में घुसना अराजकता है’…बुलडोजर कार्रवाई पर योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- जिसका घर तोड़ा उसे दें…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक