मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के बुधनी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर माहौल गरमाने लगा है। दिवाली के बाद से भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज लगातार जनसंपर्क में जुट गए हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट रमाकांत भार्गव के लिए जनसभा को संबोधित कर वोट अपील की। इस दौरान सीएम ने कहा कि काश मेरा घर भी बुधनी में होता।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिपलानी में चुनावी प्रचार किया। सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए जनता से कहा कि दुश्मन बहुत चालाक, झूठ बोलता है, मायाजाल बिखेरता है। लेकिन यहां कमल खिलकर रहेगा। आप चिंता मत करो, बड़े भाई (शिवराज सिंह) दिल्ली में हैं और आपका भाई भोपाल में है।
काश मेरा घर भी बुधनी में होता: सीएम
चुनाव प्रचार के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने इच्छा जताई कि काश मेरा मन भी बुधनी में होता। यहां के लोगों पर भरोसा है कि ये तो हमेशा भाजपा के साथ रहेंगे। एक-एक सीट जीतना है। क्या आपने जनता से प्रेम पाया है और क्या यहां के लोग है। भर-भरकर वोट देते हैं। ऐसा लगता है मशीन से फट-फटकर निकलेंगे।
मेरे लिए बुधनी सिर्फ विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि मंदिर : शिवराज सिंह चौहान
वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने जनता से एक बार फिर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि मैं क्षेत्र में कभी नेता के रूप में नहीं बल्कि एक परिवार के रूप में आया हूं। मुझे तो यहां के लोग भगा देते थे कि यहां हम आपको जिता देंगे, आप बाकी प्रदेश में प्रचार करो। मुझे आने की जरुरत तो नहीं… जिताकर भेज दोगे ?
उन्होंने आगे कहा कि हमेशा क्षेत्र वासियों को अपना परिवार समझा। कांग्रेस में कोई विजन नहीं है, सोच नहीं है। उनका जनता से कोई सरोकार नहीं है। कांग्रेस फुस्सी बम है। मेरे लिए बुधनी सिर्फ विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि मंदिर है। यहां का कंकर-कंकर मेरे लिए शंकर है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक