Jharkhand Assembly Elections 2024: आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज झारखंड के चतरा और लातेहार जिलों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता से संवाद स्थापित किया और समर्थन की अपील की. केंद्रीय राज्य मंत्री साहू ने अपने दौरे के दौरान चतरा से प्रत्याशी हरिकिशन और लातेहार से प्रत्याशी प्रकाश राम के समर्थन में प्रचार किया. दोनों प्रत्याशियों की उपस्थिति में उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे झारखंड के समग्र विकास के लिए इन उम्मीदवारों का समर्थन करें. उन्होंने कहा कि हरिकिशन और प्रकाश राम अपने-अपने क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और झारखंड की उन्नति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.

तोखन ने मणिका विधानसभा क्षेत्र में पंचायत सभा को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, जिससे राज्य का विकास अवरुद्ध हुआ है. तोखन साहू ने कहा, “यह गठबंधन सत्ता हासिल करने के लिए केवल भ्रष्टाचार का सहारा लेता है और झारखंड की जनता को धोखा देता है. उनके कामों से केवल जनता को नुकसान हुआ है, जबकि जनहित के कार्यों की उपेक्षा की गई है.”

पिछले पांच वर्षों में इन्होंने केवल अपने परिवारों की जेबें भरने का कार्य किया है. उनके कार्यकाल में किए गए सभी दावे और वादे झूठे साबित हुए हैं. उनके घोषणा पत्र में किए गए वादे मात्र दिखावा थे, जिनका उद्देश्य केवल जनता को भ्रमित करना था. जनता के हित में काम करने के बजाय उन्होंने अपने स्वार्थ को प्राथमिकता दी और विकास कार्यों की उपेक्षा की.

उन्होंने झारखंड के युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास दृष्टिकोण से प्रेरणा लेने का आग्रह किया. तोखन साहू ने कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है, और झारखंड का विकास तभी संभव है जब सभी मिलकर विकास की इस यात्रा में सहभागी बनें. उन्होंने सशक्त झारखंड की संकल्पना को साकार करने की अपील की और कहा कि सशक्त झारखंड ही सशक्त भारत का निर्माण करेगा.