MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 6 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बुधनी में बोले CM डॉ. मोहन- ‘काश मेरा भी घर यहां होता’

मध्य प्रदेश के बुधनी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर माहौल गरमाने लगा है। दिवाली के बाद से भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज लगातार जनसंपर्क में जुट गए हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट रमाकांत भार्गव के लिए जनसभा को संबोधित कर वोट अपील की। इस दौरान सीएम ने कहा कि काश मेरा घर भी बुधनी में होता। यहां पढ़ें पूरी खबर

मालेगांव ब्लास्ट केस: पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ जमानती वारंट जारी

मध्य प्रदेश के भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट में पेश नहीं होने पर दूसरी बार जमानती वारंट जारी हुआ है। अदालत ने कहा कि मामले में फाइनल बहस चल रही है और आरोपी का कोर्ट में होना आवश्यक है। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP में ED की बड़ी कार्रवाई: प्रदेश के 6 बड़े CA फर्म के ठिकानों पर मारा छापा

राजधानी भोपाल के पॉश इलाके में ईडी ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि अरेरा कॉलोनी में BCP जैन एंड CO. चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म के निवास पर दबिश दी है। बीसी जैन चार्टर्ड अकाउंट फर्म चलाते हैं। वित्तीय अनियमितताओं को लेकर शिकायत मिली थी। जिसके बाद टीम ने छापेमार कार्रवाई है। ED के अधिकारी सुबह करीब छह बजे बीसी जैन के घर पहुंचे। इसके अलावा प्रदेश के बड़े CA फर्म के कुल 6 ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

24 घंटे में 2 नाबालिग से रेप

आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में नाबालिगों के साथ दुराचार के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। नाबालिग के साथ दुराचार के दो और मामले जिले के अंतिम छोर पपौंध थाना क्षेत्र व ब्यौहारी थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां खेल खेल में एक 16 साल के  किशोर ने 6 साल की मासूम से दुष्कर्म किया। तो वहीं ब्यौहारी थाना क्षेत्र में दुकान समान लेने जा रही एक नाबालिग को गांव का दबंग जबरन उठा कर खेत ले गया ,जहां नाबालिग के साथ जबरन दुराचार किया। दोनों मामलों की शिकायत पर दोनों थानों की पुलिस मामला दर्ज कर एक आरोपी  को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं दूसरे आरोपियों की तलाश में जुटी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘कोई छेड़े तो छोड़ेंगे भी नहीं’ सीएम डॉ मोहन ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया हैं। उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘कोई छेड़े तो छोड़ेंगे भी नहीं’… सीएम ने कहा कि हमने कभी किसी को डराया नहीं है। हमें कोई डराए तो यह भी हमें मंजूर नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंदौर, उज्जैन और रीवा में PPP मोड पर बनेंगे IT पार्क: शिकार-कटाई पर अब ड्रोन से रखी जाएगी नजर

मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन और रीवा में पीपीपी मोड पर आईटी पार्क बनेंगे। सीएम डॉ मोहन यादव ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सायबर सुरक्षा का जिम्मा इलेक्ट्रानिक विकास निगम को देंगे। शिकार और कटाई पर अब ड्रोन से नजर रखी जाएगी। साथ ही अवैध खनिज उत्खनन, सघन बस्तियों में पुलिस पेट्रोलिंग में ड्रोन को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

CG के बाद MP में नक्सली फैला रहे अपना नेटवर्क

 छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया था। जिससे बाद माओवादियों की कमर टूट गई और उन्हें बड़ा नुकसान हुआ था। कई नक्सलियों के मारे जाने के बाद अब बड़ी संख्या में वे मध्य प्रदेश को अपने छिपने का ठिकाना बना रहे हैं। ATS की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद मध्य प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है और केंद्र से 2 CRPF बटालियन की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

उपचुनाव से पहले श्योपुर कलेक्टर को हटाने की मांग

मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर एक हफ्ते बाद उपचुनाव होना है। इससे पहले कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर श्योपुर जिले के कलेक्टर को हटाने की मांग की है। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। उन्होंने चुनाव के आखिरी समय पर कलेक्टर की नियुक्ति पर गंभीर सवाल उठाए है। कांग्रेस ने श्योपुर कलेक्टर पर उपचुनाव में भाजपा को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

महाकाल मंदिर में VIP श्रद्धालुओं के लिए नया प्रोटोकॉल लागू

महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में वीआईपी श्रद्धालुओं को मिलने वाली प्रोटोकॉल व्यवस्था में अब उन्हें एक फार्म भरना होगा। उसमें अपनी डिटेल के साथ अगर वो दान राशि देना चाहते हैं तो उसके लिए भी जगह दी गई है। प्रोटोकॉल कार्यालय अब त्रिनेत्र कंट्रोल रूम से संचालित होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

तहसील कार्यालय में कर्मचारियों ने छलकाए जाम

मध्यप्रदेश के भिंड मे एक तहसील कार्यालय की छत मयखाने में तब्दील हो गई। जहां कर्मचारियों को किसी का डर नहीं रहा और दिन में ही जाम छलकाने लगे। इसका वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। जिसके बाद SDM ने सभी पर कार्रवाई की बात कही है। मामला जिले के मेहगांव का है। यहां पढ़ें पूरी खबर

जैन मुनि के बाद मोहन के मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री का किया समर्थन

जैन मुनि विनम्र सागर जी महाराज के बाद अब मोहन कैबिनेट के मंत्री ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान का समर्थन किया हैं। उन्होंने कहा कि वे एक प्रतिष्ठित संत हैं और जो भी बोलते हैं वह सोच-समझ कर बोलते हैं। हर धर्म के लोग अपने धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं और अगर दूसरे धर्म के व्यक्ति ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होना चाहें तो इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

महाराष्ट्र के सांसद की पत्नी को धमकी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लोन का पैसा जमा करने बोला तो पूर्व में समिति में काम करने वाले कर्मचारी ने महाराष्ट्र के BJP सांसद की पत्नी को धमकी दे दी। पहले तो सांसद की पत्नी ने हल्के में लिया, लेकिन लगातार धमकी मिली तो वह थाने पहुंची और पुलिस से मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

रेलवे का बड़ा तोहफा: साउथ के फेमस मंदिरों के कम दाम में कराएगा दर्शन

भारतीय रेलवे मध्य प्रदेश के इंदौर से आगामी 16 दिसंबर को दक्षिण दर्शन यात्रा की शुरुआत करने जा रहा है। यह पूरी यात्रा 9 रात और 10 दिनों के लिए होगी। जिसमें रेलवे की तरफ से दक्षिण के सभी प्रमुख स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इस दौरान यात्रियों के ठहरने खाने-पीने और दर्शन के लिए आने जाने की व्यवस्थाएं भी रेलवे की तरफ से ही कराई जाएगी। आइए जानते है इसका किराया कितना होगा… यहां पढ़ें पूरी खबर

वनाधिकार व पेसा कानून के लिए टास्क फोर्स का गठन

मध्यप्रदेश में वन अधिकार अधिनियम (FRA) और पेसा कानून (PESA) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित टास्क फोर्स का पुनर्गठन किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में टास्क फोर्स बनाया गया है। पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल, जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री विजय शाह, वन मंत्री रामनिवास रावत उपाध्यक्ष बनाए गए है। एमपी के मुख्य सचिव अनुराग जैन पदेन सदस्य सचिव होंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

महाकाल लोक की तर्ज पर यहां बनेगा शिव-पार्वती लोक कॉरिडोर

शहर के पार्वती नदी किनारे स्थित प्राचीन शंकर मंदिर में सोमवार से शिवपार्वती लोक कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। निर्माण कार्य एक करोड़ रुपए की राशि से होगा। यह कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा करीब 1 वर्ष में पूर्ण किया जाएगा। शहर के भोपाल इंदौर मार्ग पार्वती नदी किनारे स्थित शंकर मंदिर में जल्द ही महाकाल लोक की तर्ज पर शिवपार्वती लोक बनेगा। इसमें सुरक्षा बाउंड्री वॉल, विद्यापीठ भवन, भोजन शाला, धर्मशाला बनेगी। साथ ही कॉरिडोर में प्रतिमाएं भी लगेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

ड्यूटी पर तैनात ASI के साथ युवकों ने की मारपीट

मध्य प्रदेश में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है। हाल ये हो गए हैं कि, सुरक्षा देने वाली पुलिस ही सुरक्षित नहीं रहे। ताजा मामला राजगढ़ से सामने आया है। जहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई के साथ बदमाशों ने मारपीट की। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम’, जैन मुनि ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान का किया समर्थन

जैन मुनि विनम्र सागर जी महाराज ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग गंगा, शिव और भगवान राम को नहीं मानते, उनका महाकुंभ में क्या काम है। ऐसे लोगों का कुंभ में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

साइबर ठगी रोकने एमपी के हर जिले में बनेंगे साइबर थाने

मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार साइबर ठगी और एआई का दुरुपयोग रोकने के लिए अलर्ट है। प्रदेश में साइबर ठगी रोकने के लिए एमपी के हर जिले में साइबर थाने बनाए जाएंगे। सीएम मने गृह विभाग की समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को फ्यूचर रेडी होना होगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दुरूपयोग और साइबर क्राइम के खतरे से समाज को बचाने के लिए तैयार रहें। नशे के नेटवर्क के ध्वस्त करें। यहां पढ़ें पूरी खबर