गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की बेटी सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज कर भारतीयों का मान बढ़ाया है। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में उतरी सबा ने रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार पैटी गुरस्टिन को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। 

कौन है सबा हैदर ?

सबा हैदर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के चित्रगुप्त विहार की रहने वाली हैं। उन्होंने गाजियाबाद से बीआरसीसी और फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमएससी और वाइल्डलाइफ में शिक्षा प्राप्त की। वर्ष 2007 में वह अपने पति के साथ अमेरिका चली गईं, जहाँ उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और नशा विरोधी जागरूकता फैलाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। इससे उनकी पहचान और मजबूत हुई है। 

शैक्षिक और राजनीतिक उपलब्धियां

  • होली चाइल्ड स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही 12वीं तक पढ़ाई की।
  • राम चमेली चड्डा विश्वास गर्ल्स कॉलेज गाजियाबाद में बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं।
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एमएससी के साथ ही वाइल्ड लाइफ शिक्षा में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं।
  • वर्ष 2005 में उनकी शादी कंप्यूटर इंजीनियर अली काजमी से हुई और 2007 में वह अमेरिका चली गईं। खाली वक्त में योग को उन्होंने अमेरिकी व दूसरे देश की महिलाओं को सिखाना शुरू किया।