लखनऊ। राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है, यहां रिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक जज की बेटी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है। मृतका के परिजनों ने बेटी की हत्या कर 10वीं मंजिल से फेंके जाने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है।
10वीं मंजिल से गिरने से हुई मौत
पूरा मामला पीजीआई थाना इलाके का है। जहां अरावली अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत हो गई। महिला का नाम प्रीति तिवारी है, जिनकी उम्र 32 साल बताई जा रही है। मृतका के पति रविंद्र कुमार द्विवेदी पंजाब नेशनल बैंक में लॉ ऑफिसर के पद पर कार्यरत बताए जा रहे हैं। वहीं मृतका का पति 2 बच्चों के साथ घर से फरार हो गया है।
परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
वहीं मृतका के पिता रिटायर्ड जज एसपी तिवारी समेत परिजनों ने प्रीति के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता के मुताबिक दामाद पर लाखों रुपए का लोन होने के कारण वह उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। मृतिका अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर रहती थी, फ़िलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक