रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में फर्जी डॉक्टरों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में धार में संचालित दो फर्जी डॉक्टर की क्लिनिक पर दबिश दी गई है। जांच के दौरान उसके पास किसी तरह की डिग्री नहीं मिली। जिसके बाद क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई कर सख्त हिदायत भी दी गई है।
दरअसल, धार जिले के धामनोद के भारुडपूरा में फर्जी चिकित्सक समीर विश्वास के क्लीनिक पर स्वास्थ विभाग के ब्लॉक की टीम ने कार्रवाई की है। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत मिली थी कि युवक बिना किसी डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहा है। जिसके बाद आज छापामार कार्रवाई की गई।
धामनोद सीबीएमओ डॉ कीर्ति बोरासी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान एलोपैथिक दवाएं भी पाई गई हैं। जिन्हें जब्त कर क्लिनिक सील कर दिया गया है। इसी तरह एक अन्य के घर भी टीम पहुंची, लेकिन क्लीनिक संचालित नहीं मिला। घर से कुछ दवाइयां मिली है, जिन्हें जब्त कर सख्त हिदायत दी गई है। दोनों फर्जी चिकित्सा के विरुद्ध ग्रामीण जादौन ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक