Sharda Sinha funeral: बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. पटना के गुलाबी घाट पर आज गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ. शारदा सिन्हा के शव को उनके बेटे अंशुमान सिंह ने मुखाग्नि दी. इस दौरान घाट पर उनके चाहने वालों की भारी भीड़ रही. बता दें कि बीते मंगलवार की रात 9 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था.

लगे छठि मइया जय के नारे

इससे पहले शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना के राजेंद्र नगर स्थित उनके घर से गुलबी घाट के लिए रवाना हुआ था. गायिका शारदा सिन्हा के घरवालों ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया. अंतिम यात्रा में परिजनों के अलावा शारदा सिन्हा के प्रशंसक मौजूद रहे. अंतिम विदाई के दौरान शारदा सिन्हा अमर रहें और छठि मइया जय के नारे लगाए गए.

ये भी पढ़ें- छठ पूजा मनाने के लिए पटना पहुंच रहे हैं JP नड्डा, इस नेता के घर पर्व में होंगे शामिल, जानें पूरा कार्यक्रम?

लंबे समय से चल रहा था इलाज

बता दें कि शारदा सिन्हा 21 अक्टूबर से दिल्ली ऐम्स में भर्ती थी, जहां उनका इलाज चल रहा था. साल 2017 नवंबर में उन्हें कैंसर की बीमारी का पता चला था, जिसके बाद कई महीने मुम्बई में उनका इलाज हुआ. लेकिन उन्हें आराम नहीं मिली.

उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. वहीं, बीते दिनों हालत बिगड़ने पर उनको वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. मंगलवार रात 9:20 पर दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली. शारदा सिन्हा बीते 7 सालों से मल्टीपल मायलोमा बीमारी (एक तरह का ब्लड कैंसर) से जूझ रही थीं. 2018 में पद्म भूषण मिला. इसके बाद से दिल्ली एम्स में उनका इलाज हो रहा था.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: छठ पूजा का तीसरा दिन आज, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्ध्य, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H