Ranji trophy 2024, Meghalaya vs Jammu and Kashmir: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में लीट ग्रुप-ए के तहत मेघालय और जम्मू-कश्मीर के बीच शिलांग में यह मुकाबला चल रहा है. पहले दिन मेघायल की हालत खराब रही.
Ranji trophy 2024, Meghalaya vs Jammu and Kashmir: इन दिनों देश में रणजी ट्रॉफी का सीजन जारी है. 6 नवंबर को एलीट ग्रुप-ए के एक मुकाबले में मेघालय और जम्मू-कश्मीर के बीच दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब मेघालय के 10 बल्लेबाज सिर्फ 20 रनों के अंदर पवेलियन लौट गए. इस दौरान टीम के 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके, जबकि 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. मेघालय की पहली पारी 73 रनों पर ही सिमट गई.
दरअसल, मेघालय की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. ओपनर बामनभा शांगप्लियांग और अर्पित भटेवरा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े. इस स्कोर पर बामनभा (21) आउट हुए, और उनके बाद अर्पित (24) भी चलते बने. इसके बाद मेघालय की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम सिर्फ 73 रनों पर ढेर हो गई. टीम की पूरी प्लानिंग धरी की धरी रह गई.
20 रनों के अंदर 10 बल्लेबाज आउट
जब मेघायल का पहला विकेट गिरा तब टीम का स्कोर 53 रन था, लेकिन अगले 20 रन जोड़ते-जोड़ते पूरी टीम पवेलियन लौट गई. टीम के 5 बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला, और 9 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके. जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज औकिब नबी और आबिद मुस्ताक ने कहर बरपाते हुए 5-5 विकेट चटकाए. दोनों के सामने मेघालय के खिलाड़ी पस्त दिखे.
जम्मू-कश्मीर की पारी भी लड़खड़ाई
मेघालय की पारी के बाद जम्मू-कश्मीर की बल्लेबाजी भी मजबूत शुरुआत नहीं कर सकी. स्टंप्स तक जम्मू-कश्मीर ने 125 रन बनाते हुए अपने 6 विकेट खो दिए थे. साहिल लोत्रा (16 रन) और आबिद मुस्ताक (4 रन) नाबाद रहे.
विवरांत शर्मा खाता नहीं खोल सके, अब्दुल समद ने 34 रन बनाए
जम्मू कश्मीर के लिए ओपनिंग करते हुए शुभम खजूरिया (19) और अहमद बन्दे (24) सस्ते में आउट हो गए. फिर क्रीज पर आए विवरांत शर्मा खाता नहीं खोल सके, जबकि अब्दुल समद ने 34 रनों की पारी खेली. पारस डोगरा और शिवांश शर्मा ने क्रमशः 12 और 9 रन बनाए. आज यह टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाने की तैयारी से मैदान में उतरेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें