JP Nadda in Patna: बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम है. पूरा बिहार इस समय छठ मय है. पर्व को मनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंच रहे हैं. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी छठ उत्सव मनाने के लिए आज गुरुवार को बिहार आ रहे हैं. जेपी नड्डा के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी उत्साह है. सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की तैयारी में जुटे हुए हैं. बता दें की जेपी नड्डा विधान पार्षद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख के आवास पर छठ पर्व में शामिल होंगे.

डूबते सर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं.

संजय मयूख के आवास पर लगेगा जमावड़ा

जेपी नड्डा के आगमन को लेकर संजय मयूख के आवास पर छठ पर्व की तैयारी जोरों पर है. संजय मयूख की पत्नी रश्मि मयूख हर साल छठ पर्व करती हैं. इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर तैयारी और खास हुई है. जेपी नड्डा के अलावा अन्य बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी संजय मयूख के आवास पर छठ पर्व में शामिल होंगे.

रश्मि मयूख ने कहा कि, ‘छठ पर्व को लेकर हम लोग तैयारी कर रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी पहुंच रहे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक वह अकेले पटना आ रहे हैं. सभी दलों के नेता छठ त्यौहार के मौके पर हमारे आवास पर आते हैं. राबड़ी देवी भी छठ का प्रसाद ग्रहण करने आती हैं.’

बता दें कि जेपी नड्डा कल सुबह सीएम नीतीश के साथ गंगा घाटों पर छठ पर्व को देखने के लिए पहुंच सकते हैं, जहां वे उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर का आशीर्वाद लेंगे.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: छठ पूजा का तीसरा दिन आज, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्ध्य, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त?

शारदा सिन्हा को देंगे श्रद्धांजलि

बता दें कि छठ पर्व में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा आज शाम को शारदा सिन्हा के आवास पर भी पहुंचेंगे. यहां वे उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे. बता दें की बीते मंगलवार की रात दिल्ली एम्स में शारदा सिन्हा का निधन हो गया था. वहीं, आज पटना के गुलाबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार के लिए शारदा सिन्हा की शव यात्रा गुलाबी घाट के लिए निकल चुकी है.

ये भी पढ़ें- Sharda Sinha funeral: अंतिम यात्रा पर निकली शारदा सिन्हा, शव यात्रा में बज रहा उनका गाया हुआ आखिरी छठ गीत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H