Chhath Puja 2024: छठ पूजा के तीसरे दिन आज, जरूर करें इस कवच का पाठ

आज यानी गुरुवार 07 नवंबर को छठ पूजा का तीसरा दिन है

इस दिन उगते और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का विधान है

इस दिन भगवान सूर्य की पूजा करना और उन्हें अर्घ्य देकर उनके कवच का पाठ करना परम कल्याणकारी माना जाता है

इससे जीवन में सुख-शांति बनी रहती है, साथ ही घर के सभी सदस्यों का कल्याण होता है

''सूर्य कवच''

॥श्रीसूर्यध्यानम्॥ रक्तांबुजासनमशेषगुणैकसिन्धुं माणिक्यमौलिमरुणाङ्गरुचिं त्रिनेत्रम्॥भानुं समस्तजगतामधिपं भजामि।पद्मद्वयाभयवरान् दधतं कराब्जैः

सलमान खान के ब्रेसलेट में लगा रत्न कौन सा है…