हरदोई. यूपी के जनपद हरदोई के माधौगंज में दहेज हत्या के आरोप में माता-पिता और दो भाइयों के जेल जाने से आहत युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. शव के पास से मिले सुसाइड नोट में भाभी के पिता समेत मायके पक्ष के तीन लोगों को युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.

माधौगंज थाना क्षेत्र के कुरसठ कस्बे के मोहल्ला गौरी नगर निवासी प्रतुल कुमार (21) ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मकान के अंदर बने कमरे में उसका शव पंखे में साड़ी के फंदे से लटकता मिला. शव के पास से ही सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए संडीला कोतवाली क्षेत्र के पिन्ना अवस्थीखेड़ा निवासी प्रेम चंद्र, राजू और सतीश को जिम्मेदार बताया है.

दरअसल, मृतक के बड़े भाई अतुल की पत्नी मोनी ने छह अक्तूबर को खुदकुशी कर ली थी. घटना में मोनी के पिता पिता प्रेमचंद्र ने प्रतुल के बड़े भाई अतुल और मृ़दुल, पिता चंद्रमोहन और मां मीना के खिलाफ दहेज हत्या का मामला माधौगंज थाने में दर्ज कराया था.

भाई के ससुर समेत 3 को बताया मौत का जिम्मेदार

दर्ज कराए गए मामले में पुलिस ने दोनों भाइयों और माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस पूरे घटनाक्रम से आहत होकर प्रतुल ने खुदकुशी की है. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है. इसमें उसने अपने भाई के ससुर समेत तीन लोगों को खुद की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: रिटायर्ड जज की बेटी की10वीं मंजिल से गिरकर मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस