अम्बेडकरनगर. यूपी की 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. इस चुनाव में भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रहा है. ऐसे में दोनों दल उपचुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कटेहरी विधान सभा के मिझौड़ा क्षेत्र में लोगों को संबोधित किया और सपा के पक्ष में मतदान की अपील की. साथ ही गड़बड़ी होने की आशंका जताते हुए अपने कार्यकर्ताओं को अलर्ट रहने की सलाह दी.

इसे भी पढ़ें- आश्रम, अश्लीलता और अश्लील VIDEO: साधु ने संपत्ति हड़पने साध्वी से बढ़ाई नजदीकियां, बनाए शारीरिक संबंध और फिर…

बता दें कि शिवपाल यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 20 नवंबर को आसपास के जिलों के लोग बार्डर पर तैनात रहना. अगर कोई बेईमानी करने की कोशिश करे तो कटेहरी में घुस जाना. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा, अगर निष्पक्ष चुनाव हुआ तो अंदर जाने की कोई जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें- UP में कानून का नहीं ‘गुंडाराज’: बदमाशों ने सरेराह सर्राफा व्यापारी पर बोला हमला, लाखों की लूट कर हुए फरार, खोखले दावों की खुली पोल

आगे शिवपाल यादव ने कहा, समाजवादियों का तो इतिहास ही रहा है. जहां जुल्म, अन्याय और बेईमानी हुई है, वहां समाजवादियों ने डटकर मुकाबला किया है. समाजवादी जेल से नहीं डरते हैं. समाजवादियों का तो नारा रहा है एक पैर रेल में एक पैर जेल में.