उत्तराखंड अपना 24वां स्थापना दिवस मना रहा है. स्थापना दिवस के मौके पर प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विश्वभर के प्रवासियों को प्रवासी उत्तराखंड दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

सीएम धामी ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ”संपूर्ण विश्व में रह रहे प्रवासी भाई-बहनों को प्रवासी उत्तराखण्ड दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आप सभी ने उत्तराखण्ड की संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने का कार्य किया है.”

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा, ”यह दिवस हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं से जोड़ने का अवसर प्रदान करता है. आप सभी प्रवासी भाई-बहनों का प्रदेश में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है.”

गौरतलब है कि आज सीएम धामी ने प्रवासी सम्मेलन का शुभारंभ भी किया. इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी योग्यता और कौशल से राष्ट्र और उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले राज्य के प्रवासियों को धामी सरकार सम्मानित करेगी.

इसे भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: सीएम पुष्कर धामी ने दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, जानें क्या कहा ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H