शाहजहांपुर. अक्सर खुदाई के दौरान खजाने मिलने की खबर सुनने को मिलती रहती है, लेकिन इस बार खुदाई के दौरान एक किसान को हथियारों को जखीरा मिला है. जहां प्राचीन तलवार, खंजर और बंदूकें मिली हैं. जिसके बाद इलाके में बात तेजी से फैल गई और देखने वालों का तातां सा लग गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर हथियारों को कब्जे में ले लिया है. हथियार 18वीं सदी के बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ’20 नवंबर को बार्डर पर तैनात रहना’… SP नेता शिवपाल यादव ने समर्थकों को किया अलर्ट, जानिए आखिर क्यों कही ये बात?
बता दें कि पूरा मामला निगोही क्षेत्र के ढकिया तिवारी का है. जहां एक किसान अपने खेत में जुताई कर रहा था. इस दौरान अचानक हल किसी लोहे से टकराया. उसके बाद जब किसान ने ध्यान से देखा तो कुछ हथियार नजर आए. जिसके बाद उस जगह की मिट्टी हटाई गई तो भारी मात्रा में हथियार निकलते चले गए.
वहीं हथियार निकलने के बाद मामले की जानकारी किसान ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस औऱ पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही क्षेत्र के विधायक भी मौके पर जा पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने सभी हथियार को अपने कब्जे में ले लिया. शुरुआती जांच में पुरातत्व विभाग का कहना है कि सभी हथियार 200 साल पुराने हैं. कई तलवारों में तो चांदी की परत भी चढ़ी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक