Delhi Gangrape: दिल्ली के सराय काले खां गैंगरेप मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक कबाड़ी, एक भिखारी और ऑटो ड्राइवर है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 700 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 150 से ज्यादा ऑटो की छानबीन की। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीयों का बजा डंका, सात समुंदर पार लहराया जीत का परचम, लिस्ट देखकर आप भी करेंगे गर्व- Indian Origin Candidates Victory List

देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हो गई। एक बार फिर निर्भया जैसी वारदात हुई है। 3 युवकों ने एक लड़की के साथ चलते ऑटो में गैंगरेप किया और फिर उसे अर्धनग्न खून से सनी हालत में सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। इसके बाद इंसानियत की हद तब पार हो गई, जब लड़की उसी हालत में सड़कों पर घूमती रही, लेकिन किसी को उसकी हालत पर तरस नहीं आया। किसी ने उसकी मदद को हाथ नहीं बढ़ाया।

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी के नियम पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

एक सैन्य अधिकारी की नजर उस पर पड़ी तो कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई। महिला पुलिस ने मौके पर आकर लड़की को संभाला। अस्पताल ले जाकर इलाज कराया और मेडिकल कराया। दुष्कर्म की पुष्टि हुई, लेकिन युवती कुछ बताने की हालत में नहीं थी। कुछ दिन बाद वह बदहवासी से निकली तो पुलिस को मामले का पता चला। पुलिस ने जिल इलाके में वह मिली थी, वहां लगे 700 CCTV कैमरे खंगालकर 3 आरोपियों को दबोच लिया।

Lal Kitab: राहुल गांधी की ‘लाल किताब’ पर बवाल, नागपुर रैली में बांटे गए किताब के अंदर ऐसा क्या है जो हो गया हंगामा

ओडिशा की रहने वाली है युवती

34 साल की पीड़ित महिला ओडिशा के पुरी की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता सामाजिक क्षेत्र में आठ वर्षों से अधिक से जुड़ी हुई है। पीड़िता शोधकर्ता है. भुवनेश्वर के उत्कल संस्कृति विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद उसने कई संगठनों में सक्रिय रूप से योगदान दिया है। पीड़िता ने एचआईवी/एड्स के साथ रहने के लिए कलिंगा नेटवर्क में रिसर्च फेलो के रूप में भी काम किया है। वो घर से बिना बताए 9 मई, 2024 को दिल्ली चली आई थी। आरोपियों ने इसके बाद उसके साथ वारदात को अंजाम दिया।

डोनाल्ड ट्रंप मेरे अब्बू हैं… पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की के दावे से मची सनसनी, बोलीं- ‘ट्रंप मेरे पिता हैं, उन्होंने मेरी मां से…’

एक आरोपी पैर से दिव्यांग

गैंगरेप करने वाले जिन तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान कबाड़ी वाले, भीख मांगने और ऑटो वाले के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है। इनमें से भीख मांगने वाले शमशुल के पैर खराब हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी कबाड़ी वाले प्रमोद ने बताया है कि सबसे पहले उसने ही शराब के नशे में पीड़िता के साथ रेप किया था। उसके बाद भिखारी शमशुल ने भी उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं थोड़ी देर में शराब के नशे में ऑटो ड्राइवर प्रभु महतो भी वहां पहुंचा और युवती को ऑटो में बैठाकर उसके साथ रेप किया। उसके बाद उसे बैठाकर दूसरी जगह ले गया और वहां भी रेप किया। बाद में उसे रास्ते में फेंककर फरार हो गया।

Elon Musk & Donald Trump: अमेरिका में ‘दो लड़कों की जोड़ी’ ने कर दिया कमाल, एलन मस्क पूरे चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के साथ साये की तरह रहे, X के बॉस ने पानी की तरह बहाया पैसा

कौन-सा आरोपी क्या करता है? 

पीड़िता के साथ सबसे पहले रेप करने वाला आरोपी प्रमोद कबाड़ी वाला है। इसकी सेंट्रल दिल्ली में छोटी सी दुकान है। इसने सबसे पहले पीड़िता को अकेले सड़क पर घूमते हुए देखा था। शमशुल भीख मांगता है। ये दिव्यांग है, इसके पैरों में दिक्कत है। प्रमोद के साथ मिलकर इसने रेप किया था। ये दोनों ही शराबी हैं। प्रभु महतो दिल्ली में ऑटो चलाता है। ये भी शराब के नशे में था। इसने प्रमोद और शमशुल को पीड़िता के साथ रेप करते देखने के बाद फिर ये भी शामिल हो गया था। रेप के बाद ये ऑटो में पीड़िता को ले गया और आगे फेंककर फरार हो गया था।

Article-370 पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में जमकर बवाल, पक्ष-विपक्ष के विधायकों में हाथापाई, फाड़े गए पोस्टर- Jammu & Kashmir Assembly Ruckus Video

पुलिस ने आरोपियों को कैसे पकड़ा? 

दिल्ली पुलिस ने तीन दिन पहले ही तीनों आरोपियों को पकड़ लिया था। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने रिंग रोड के करीब 700 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की थी और साथ ही साथ ऑटो की पहचान के लिए सीसीटीवी में नजर आए 150 ऑटो की मैनुअल जांच की गई थी। इसके बाद जाकर आरोपियों की पहचान हुई और पुलिस ने तीन आरोपियों प्रभु महतो, प्रमोद और मोहम्मद शमशुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन के पास से उस ऑटो को भी बरामद कर लिया है, जिसमें आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था।

राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता की जांच शुरू, जानिए किस भाजपा नेता ने दायर की थी जनहित याचिका…

पीड़िता को नौकरी के बहाने बुलाया गया दिल्ली

पीड़िता के पास सोशल वर्क में एमए की डिग्री थी। इस कारण पीड़िता के किसी साथी ने उसे दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने के लिए दिल्ली बुलाया था। इस दौरान उसका साथी उसका खर्चा उठा रहा था। दरअसल फिलहाल पीड़िता नेबसराय में ननों के पास रहती थी। यहां पर उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा तो वह जुलाई में सड़क पर आ गई। इसके बाद पीड़िता सड़क पर भटकते-भटकते पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके बाद 11 अक्तूबर की रात पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पीड़िता आईटीओ पहुंची। यहां आरोपी प्रमोद व शमशुल उसे मेट्रो स्टेशन के पास झाड़ियों में खींचकर ले गए जहां उसका गैंगरेप किया गया। उसे ऑटो चालक प्रभु ने देख लिया। इसके बाद तीनों ने उसका गैंगरेप किया। 

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर मणिशंकर अय्यर हुए दुखी, कहा- ‘ऐसे चरित्र का आदमी जो वेश्याओं के साथ…’,- Mani Shankar Aiyar

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H