रणधीर परमार, छतरपुर। भारत के तीन पूर्व क्रिकेटरों ने बागेश्वर बाबा से मुलाकात की है। उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया। धार्मिक और क्रिकेट जगत के दिग्गजों को एक साथ देख एक अलग की माहौल बन गया। इसकी तस्वीरें भी सामने आई है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाह, आरपी सिंह और नलिन खेतान ने बाबा बागेश्वर से मुलाकात की है। उन्होंने पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। वहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण ने उनका स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।
ये भी पढ़ें: ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम’, जैन मुनि ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान का किया समर्थन, कही ये बड़ी बात
पंडित शास्त्री ने तीनों पूर्व क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट की बातों का आनंद लिया और अपने क्रिकेट प्रेम को एक बार फिर जाहिर किया। आपको बता दें कि बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को क्रिकेट के प्रति लगाव है। वे कई बार क्रिकेट खेलते भी दिखाई दिए हैं। इस अवसर पर प्रसिद्ध व्यापारी पवन अहलूवालिया भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: जैन मुनि के बाद मोहन के मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री का किया समर्थन, कहा- वे जो भी बोलते हैं सोच-समझ कर बोलते हैं
आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग को ‘मुल्तान का सुल्तान’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक खास पहचान बनाई है। स्विंग गेंदबाजी में माहिर आरपी सिंह अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं नलिन खेतान भी एक समय क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। नलिन अब व्यापार जगत में सक्रिय हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक