हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां आपसी विवाद में एक युवक का कान काट दिया गया। बताया जा रहा है कि बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान पीड़ित युवक उन्हें समझाने गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन मामूली धाराओं में केस दर्ज होने पर पीड़ित के परिजनों ने विरोध जताया है।
यह पूरा मामला राऊ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, इंदौर के राऊ इलाके में 1 नवंबर को बच्चों के विवाद में हस्तक्षेप करना सचिन चौधरी (34) को महंगा पड़ गया। सचिन ने आरोप लगाया कि बच्चों को समझाने के दौरान पाटीदार समाज के चार युवकों ने उनके साथ मारपीट की। जिसमें आरोपी जितेंद्र डिंगू ने दांत से उनका कान काट दिया। घटना के बाद खाती और पाटीदार समाज के लोग थाने के बाहर जमा हो गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस को लॉ एंड ऑर्डर संभालने के लिए मौके पर पहुंचना पड़ा।
ये भी पढ़ें: ‘जिंदा रही तो कोर्ट जरूर जाउंगी’, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बड़ी बात
सचिन के परिजन का आरोप है कि पुलिस ने इस गंभीर मामले में हल्की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। घायल सचिन और उनके परिवार ने बुधवार को पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह से मिलकर राऊ पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई। परिजनों का कहना है कि आरोपी पक्ष के कुछ लोग राजनीतिक दल से जुड़े हैं, जिसके चलते पुलिस ने दबाव में आकर गंभीर धाराएं नहीं लगाई। वहीं कमिश्नर ने इस मामले की समीक्षा कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें: 50 हजार के चालान के लिए लाखों का नुकसानः निगम ने शराब दुकान को किया सीलबंद, जानिए क्या है मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक