Elon Musk Companies Shares: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित हो गए. इसमें एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इस बार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार भारतीय मूल की कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर रही.
ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के बाद दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क समेत कई मशहूर लोगों की संपत्ति में इजाफा हुआ है. आपको बता दें कि एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप का सबसे बड़ा समर्थक माना जाता है.
Elon Musk Companies Shares: ट्रंप ने एलन मस्क को ‘स्टार’ बताया
दरअसल, कल यानी 5 नवंबर 2024 को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हुआ और ट्रंप के समर्थन में करीब 119 बिलियन डॉलर का दान दिया गया. इसके अलावा उन्होंने ट्रंप के समर्थन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभियान चलाना जारी रखा. अब चुनाव के बाद उनकी नेटवर्थ में 26.5 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
वहीं जीत के बाद अपने विजय भाषण में ट्रंप ने कई बार एलन मस्क का नाम भी लिया. उन्होंने अपने भाषण में कहा, मस्क नए स्टार हैं, ‘वह (एलन) एक सुपर जीनियस हैं. हमें अपने जीनियस लोगों की रक्षा करनी होगी. हमारे पास ऐसे बहुत कम लोग हैं.’
Elon Musk Companies Shares: एलन मस्क की नेटवर्थ में भारी उछाल
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, चुनाव नतीजों के बाद एलन मस्क की कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल आया, जिसकी वजह से उनकी नेटवर्थ 26.5 बिलियन डॉलर बढ़कर 290 बिलियन डॉलर हो गई.
टेस्ला के शेयरों की बात करें तो नैस्डैक पर यह 14.75% यानी 37.09 डॉलर बढ़कर 288.53 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंच गया, जबकि 4 नवंबर को यह 242.84 डॉलर पर बंद हुआ था. मतलब, टेस्ला के शेयरों में महज दो दिनों में करीब 19 फीसदी का इजाफा हुआ है.
इन अमीर लोगों की संपत्ति में भी हुआ इजाफा
आपको बता दें कि अमेरिका में दूसरी बार डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद सिर्फ टेस्ला के मालिक एलन मस्क को ही फायदा नहीं हुआ है, उनके अलावा अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की नेटवर्थ 7.14 बिलियन डॉलर बढ़कर 228 बिलियन डॉलर हो गई.
इसके बाद दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति, ओरेकल के सह-संस्थापक और सीटीओ लैरी एलिसन की नेटवर्थ 9.88 बिलियन डॉलर बढ़कर 193 बिलियन डॉलर हो गई, जबकि दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति, निवेशक और बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन वॉरेन बफेट की नेटवर्थ में 7.58 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ, जिसके बाद यह 148 बिलियन डॉलर हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें