Chhath Puja: छठ पर्व की शुरुआत 5 नवंबर से ही हो गई थी. आज छठ का तीसरा दिन है. ऐसे में इस त्योहार पर सूर्य देव की पूजा की जाती है. आज यानी छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में लोगों के लिए 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के शुभ मुहूर्त के बारे में जानना जरूरी है. शाम को डूबते सूर्य को अर्घ देने का शुभ समय क्या है? आइए आगे पढ़ें…

Chhath Puja: शाम की प्रार्थना का समय

द्रिक पंचांग के अनुसार आज यानी 7 नवंबर को सूर्योदय सुबह 6:42 बजे पर हुआ और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 48 मिनट पर होगा. इस दिन व्रती कमर तक पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. ऐसे में आज सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शाम 5.29 बजे तक का समय शुभ रहेगा.

हम डूबते सूर्य को जल क्यों चढ़ाते हैं?

ऐसा माना जाता है कि शाम के समय सूर्य अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ निवास करते हैं. ऐसे में छठ पूजा के दौरान शाम के समय सूर्य की आखिरी किरण प्रत्यूषा को अर्घ्य दिया जाता है और पूजा की जाती है. कहा जाता है कि डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से भी राहत मिल सकती है.