भारत के राजपरिवारों का लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक लेख पर गुस्सा फूट पड़ा है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ईस्ट इंडिया कंपनी खत्म हो गई लेकिन उसने जो डर पैदा किया था, वह आज भी कायम है. राहुल के इस लेख पर भारत के तमाम राजपरिवारों के नेताओं ने उन पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस लेख को राहुल गांधी की अज्ञानता का परिचायक बताया, वहीं राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी राहुल को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

Maharashtra Election : MVA की रैली में मंच पर राहुल और खड़गे की मौजूदगी में गाया वीर सावरकर का गीत

राहुल गांधी ने एक अखबार में छपे अपने लेख में कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत को चुप करा दियाथा क्योंकि यह उनकी व्यापारिक शक्ति नहीं थी, बल्कि हमारे राजा महाराजाओं के दब्बूपने से हुआ था. उन्होंने कहा कि कंपनी ने हमारे राजा महाराजाओं और नवाबों के साथ डील करके, उन्हें रिश्वत देकर और धमकाकर हमारा गला घोंट दिया . नतीजतन, कंपनी ने बैंकिंग, नौकरशाही और सूचना नेटवर्क पर नियंत्रण हासिल किया. हमने अपनी स्वतंत्रता को किसी दूसरे के हाथों में नहीं खोया था, बल्कि एक एकाधिकारवादी तंत्र के हाथों में गंवाया था जो एक दमनकारी तंत्र चला रहा था.

Delhi Pollution: पराली जलाने पर केंद्र सरकार सख्त ,अब लगेगा 30 हजार रुपये तक जुर्माना  

राहुल गांधी पूर्व राजपरिवारों को बदनाम कर रहे: दिया कुमारी

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राहुल गांधी के इस लेख पर कड़ी टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत के पूर्व राजपरिवारों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जो राजपरिवारों के बलिदान के कारण ही संभव हो सका है. ऐतिहासिक तथ्यों की आधी-अधूरी व्याख्या के आधार पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरफ से निराधार हैं. यह पूरी तरफ से अस्वीकार्य हैं.

उनकी अज्ञानता का का प्रदर्शन- सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नफरत फैलाने वालों को भारतीय गौरव और इतिहास पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. सिंधिया ने कहा कि उनकी औपनिविशिक मानसिकता ने भारत की समृद्ध विरासत की सभी सीमाओं को पार कर दिया है.

Lal Kitab: राहुल गांधी की ‘लाल किताब’ पर बवाल, नागपुर रैली में बांटे गए किताब के अंदर ऐसा क्या है जो हो गया हंगामा

इतिहास के ज्ञान की कमी है राहुल में – यदुवीर वाडियार

भाजपा सांसद यदुवीर वाडियार ने कहा कि राहुल गांधी को इतिहास का ज्ञान नहीं है और उनका लेख भारतीय विरासत के संरक्षण में उस समय की रियासतों द्वारा किए गए योगदान को दर्शाता है. मैं लेख में उनके शब्दों के चयन की कड़ी निंदा करता हूँ.

नाथद्वार, राजस्थान से भाजपा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने इस लेख के लिए राहुल गांधी को जमकर घेर लिया. उन्होंने कहा कि क्या यह लेख राहुल गांधी की ऐतिहासिक तथ्यों को नहीं जानता है या फिर वह राजपरिवारों को बदनाम करने के अधिकारी हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक